चौखुटिया में बुजुर्ग दंपती में मिले कोरोना के लक्षण, दिल्ली से बेटा छोड़कर गया गांव

उत्तराखंड में अब तक पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें तीन ट्रेनी आईएफएस, एक अमेरिकी नागरिक और स्पेन से लौटा एक कोटद्वार का युवक है। सभी आइसोलेशन वार्ड में हैं।

लाइव अपडेट:


-चौखुटिया के भगोती में बुजुर्ग दंपती में कोरोना के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया। दंपती  21 मार्च को दिल्ली से गांव पहुंचा था। उनका बेटा उन्हें दिल्ली से गांव छोड़कर गया था। महिला की उम्र 65 साल, जबकि पुरूष की उम्र 74 साल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अमित रतन और डॉक्टर विवेक पंत उनकी जांच कर रहे हैं। 


 

- हल्द्वानी में बाहर से लौटे लोगों के लिए कोरोना को लेकर होम क्वारंटीन, आइसोलेशन और स्क्रीनिंग समेत अन्य एडवाइजरी जारी हो रही है। इधर, राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने एडवाइजरी को दरकिनार कर बाहर से लौटे अपने बेटे को हॉस्टल के एक कमरे में रखा है। जूनियर डॉक्टरों ने इस पर हंगामा कर प्राचार्य का घेराव कर दिया और डॉक्टर के बेटे की जांच कराने के साथ ही अस्पताल भेजने की मांग की है।

- आईजी आईपीएस अमित सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में काफी संशय था। कोरोना संक्रमित अमेरिकी नागरिक के संपर्क में अमित सिन्हा समेत कई कर्मचारी आये थे। सब की रिपोर्ट निगेटिव है।

- लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर उत्तरकाशी जिले में बुधवार की शाम दरबार बैंड ज्ञानसू के पास एक व्यक्ति रामलाल पुत्र सौंणू लाल निवासी पाडुली ज्ञानसू उम्र बावन साल के खिलाफ निर्धारित समय के बाद अपनी दुकान खोले रखने पर धारा 188 में मामला दर्ज किया गया है।

- देहरादून की इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के ट्रेनी आईएफएस की क्वारंटाइन अवधि बढ़ा दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया है। जिस वजह से तमाम ट्रेनी अफसरों के हॉस्टल से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। एकेडमी के एडिशनल डायरेक्टर एसके अवस्थी ने बताया कि सभी ट्रेनी अफसरों को नउए सिरे क्वारंटाइन में रहने के लिए कह दिया गया है।

- पिथौरागढ़ से लोहाघाट पैदल चलकर पहुंचे दूसरे राज्यों के चालीस से ज्यादा मजदूरों को पुलिस ने खाना खिलाने के साथ ही सैनिटाइजर बांटे। इसी तरह हरिद्वार में सप्तऋषि कोतवाली क्षेत्र में भिखारियों और अनाथ खानाबदोश लोगों को नानकपुरा आश्रम में सोशल डिस्टेंस बनाते हुए भोजन दिया गया।

- ऋषिकेश के बस यात्रा स्टैंड पर बीटीसी में 38 इटली मूल के विदेशी लोग पहुंचे। जिससे हड़कंप मच गया।
 


- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल ने विधायक निधि से 15 लाख रुपए जारी किए हैं। कोरोना वायरस रोकथाम हेतु दिए हैं। इस बाबत उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा को पत्र लिखा। उन्होंने राज्य के कर्मचारियों से अपील की है कि वह भी आपदा से निपटने हेतु योगदान दें।